898 898 8787

ब्रेस्ट कैंसर कितने दिन में फैलता है - पूरी जानकारी

Cancer

ब्रेस्ट कैंसर कितने दिन में फैलता है - पूरी जानकारी

author

Medically Reviewed By
Dr. Mayanka Lodha Seth

Written By Komal Daryani
on Oct 16, 2025

Last Edit Made By Komal Daryani
on Oct 16, 2025

share
https://myhealth-redcliffelabs.redcliffelabs.com/media/blogcard-images/None/af343d16-d6be-4240-a056-05a531311930.webp
share

अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को ब्रेस्ट कैंसर है, तो मन में ये सवाल आ सकता है कि यह कितनी जल्दी बढ़ता है। डॉक्टर यह नहीं बता सकते कि कैंसर कब शुरू हुआ या कितने समय में वर्तमान आकार तक पहुँचा, क्योंकि यह कुछ हफ्तों, महीनों या उससे ज़्यादा समय में विकसित हो सकता है। औसतन, ब्रेस्ट कैंसर का आकार हर 6 महीने (लगभग 180 दिन) में दोगुना हो सकता है। हालांकि, हर व्यक्ति और हर कैंसर की गति अलग होती है, कुछ धीरे बढ़ते हैं, जबकि कुछ तेजी से बढ़ने वाले होते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर की ग्रोथ को प्रभावित करने वाले फैक्टर

हर व्यक्ति में ब्रेस्ट कैंसर की ग्रोथ अलग-अलग होती है। डॉक्टर यह तो नहीं बता सकते कि कोई कैंसर कितनी तेज़ी से बढ़ेगा, लेकिन कुछ जाने-पहचाने फैक्टर्स के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्यूमर धीरे बढ़ेगा या तेजी से फैलेगा। इन फैक्टर्स को जानना इसलिए ज़रूरी है ताकि इलाज का तरीका और स्पीड सही समय पर तय की जा सके। ब्रेस्ट कैंसर की ग्रोथ नीचे दिए गए कारणों पर निर्भर करती है- 

1. कैंसर का प्रकार 

हर ब्रेस्ट कैंसर एक जैसा नहीं होता। इसे कई सबटाइप्स में बाँटा गया है, जिनमें से कुछ धीरे बढ़ते हैं, जबकि कुछ तेज़ी से फैलने वाले होते हैं।

उदाहरण के तौर पर, ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर उन ट्यूमर की तुलना में ज़्यादा तेजी से बढ़ता है जो हॉर्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव होते हैं। डॉक्टर ट्यूमर के सैंपल की जांच करके यह तय करते हैं कि यह कौन-सा टाइप है और उसकी ग्रोथ रेट कैसी हो सकती है।

2. कैंसर की स्टेज 

ब्रेस्ट कैंसर को 0 से लेकर 4 (IV) तक की स्टेज में बाँटा जाता है।

  • स्टेज 0: कैंसर सिर्फ दूध की नलिकाओं (milk ducts) या लोब्यूल्स में सीमित होता है।
  • स्टेज 1–2: यह आसपास के टिश्यू तक पहुँच सकता है।
  • स्टेज 3: लिम्फ नोड्स तक फैल जाता है।
  • स्टेज 4: जब यह शरीर के दूसरे हिस्सों जैसे फेफड़ों, हड्डियों या दिमाग तक पहुँच जाता है।

जितनी ऊपर की स्टेज, उतनी तेजी से कैंसर के बढ़ने और फैलने की संभावना।

3. ट्यूमर का ग्रेड 

डॉक्टर माइक्रोस्कोप से कैंसर सेल्स को देखकर उनका ग्रेड तय करते हैं:

  • ग्रेड 1: सामान्य दिखने वाली कोशिकाएँ (धीरे बढ़ने वाला)
  • ग्रेड 2: मध्यम गति से बढ़ने वाला
  • ग्रेड 3: बहुत असामान्य कोशिकाएँ, जो तेजी से फैलती हैं

यानि, जितना ज़्यादा ग्रेड, उतना ज़्यादा आक्रामक (aggressive) कैंसर।

4. उम्र

ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर 50 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं में पाया जाता है। लेकिन जब यह कम उम्र में होता है, तो कैंसर अक्सर ज़्यादा तेज़ी से बढ़ने वाला और आक्रामक होता है। कम उम्र में हार्मोनल गतिविधियाँ ज्यादा सक्रिय होती हैं, जो कैंसर ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं।

5. जेनेटिक फैक्टर 

कैंसर सेल्स सामान्य कोशिकाओं की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से डिवाइड होती हैं, जिससे इनमें जीन म्यूटेशन जल्दी होता है। कुछ लोग जन्म से ही ऐसे जेनेटिक बदलाव लेकर पैदा होते हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा देते हैं और उसे तेज़ी से फैलने वाला बना सकते हैं। विशेष रूप से, BRCA1 और BRCA2 जीन में बदलाव (mutation) पाए जाने पर ब्रेस्ट कैंसर अधिक आक्रामक हो सकता है। इसीलिए डॉक्टर कई बार मरीजों को जेनेटिक टेस्टिंग कराने की सलाह देते हैं ताकि इन बदलावों का पता लगाया जा सके।

ब्रेस्ट कैंसर की स्टेजेस और फैलने की प्रक्रिया

स्टेजविवरणफैलाव की स्थिति
Stage 0शुरुआती, non-invasiveसिर्फ ducts में सीमित
Stage 1ट्यूमर छोटा, 2 सेमी तकलिम्फ नोड्स तक नहीं पहुँचा
Stage 2ट्यूमर बड़ा या लिम्फ नोड्स मेंआस-पास फैलना शुरू
Stage 3आसपास के टिश्यू और लिम्फ नोड्स में फैल चुकाएडवांस स्टेज
Stage 4मेटास्टेसिस (दूसरे अंगों तक फैलना)लिवर, फेफड़े, हड्डियाँ आदि

ब्रेस्ट कैंसर जल्दी पहचानने के लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर धीरे-धीरे फैलता है, इसलिए शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है:

  • स्तन में गांठ या lump महसूस होना
  • निप्पल से तरल या खून आना
  • त्वचा का सिकुड़ना या मोटा होना
  • निप्पल का अंदर धँसना (inversion)
  • स्तन के आकार या रंग में बदलाव

अगर ये लक्षण कुछ हफ्तों से बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

क्या ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है?

हाँ, अगर इसे शुरुआती स्टेज में पहचान लिया जाए तो ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है।
आज के समय में उपलब्ध आधुनिक उपचार जैसे:

  • सर्जरी (लम्पेक्टॉमी या मास्टेक्टॉमी)
  • रेडिएशन थेरेपी
  • कीमोथेरेपी
  • हॉर्मोन थेरेपी
  • टार्गेटेड ड्रग थेरेपी

इन सबकी मदद से अधिकांश मरीज सफलतापूर्वक इलाज करवाकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। सबसे ज़रूरी बात यह है कि इलाज जितनी जल्दी शुरू किया जाए, रिकवरी के चांसेस उतने ही ज़्यादा होते हैं।

 ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार और उनकी ग्रोथ

डॉक्टर ब्रेस्ट कैंसर को कई प्रकारों में बाँटते हैं। हर टाइप की ग्रोथ स्पीड और इलाज का तरीका अलग होता है।

1. डक्टल कार्सिनोमा इन सिचू (DCIS)

यह शुरुआती स्टेज (Stage 0) का कैंसर है जो दूध की नलिकाओं तक सीमित रहता है। यह फिलहाल नहीं फैलता, लेकिन समय के साथ aggressive हो सकता है।

2. हॉर्मोन रिसेप्टर पॉज़िटिव कैंसर (HR-Positive)

यह टाइप धीरे बढ़ता है और हॉर्मोन रोकने वाला इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है। ऐसे मरीजों में रिकवरी की संभावना ज्यादा होती है।

3. एच इ आर2 (HER2) -पॉज़िटिव कैंसर

लगभग 20% मामलों में पाया जाने वाला यह टाइप HER2 प्रोटीन के कारण तेजी से बढ़ता है, लेकिन अब targeted therapy से इसे अच्छी तरह कंट्रोल किया जा सकता है।

4. ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर

यह टाइप सबसे तेजी से फैलने वाला और इलाज में कठिन माना जाता है, क्योंकि इसमें न हॉर्मोन रिसेप्टर होते हैं और न HER2 प्रोटीन।

5. इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर

यह दुर्लभ लेकिन तेजी से फैलने वाला कैंसर है, जिसमें स्तन लाल, सूजा हुआ और संतरे के छिलके जैसा दिख सकता है।

6. एंजियोसारकोमा और पैजेट डिजीज

ये दोनों रेयर टाइप्स हैं, एंजियो सारकोमा खून या लिम्फ की नलिकाओं से शुरू होता है, जबकि पैजेट डिजीज निप्पल और उसके आसपास असर डालती है।

ब्रेस्ट कैंसर कुछ दिनों में नहीं फैलता, बल्कि इसकी वृद्धि कई महीनों या वर्षों में होती है। लेकिन यह समय इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर का प्रकार कितना आक्रामक है। अगर इसे शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए, तो उपचार बेहद प्रभावी और जीवनरक्षक साबित होता है।

Leave a comment

Consult Now

Share MyHealth Blog