898 898 8787

सीबीसी (CBC) टेस्ट की कीमत कितनी होती है - MyHealth

Hindi

सीबीसी (CBC) टेस्ट की कीमत कितनी होती है

author

Medically Reviewed By
Dr. Ragiinii Sharma

Written By Komal Daryani
on Feb 28, 2023

Last Edit Made By Komal Daryani
on Mar 18, 2024

share
CBC test
share

सीबीसी टेस्ट खून (blood) का सामान्य टेस्ट है जिसके द्वारा खून की पूरी जांच की जा सकती है |यह टेस्ट हमारे शरीर के बारे मे पूरी जानकारी देता है| सीबीसी टेस्ट आपके शरीर मे अनेक बीमारियों (diseases) का पता लगाने के लिए किया जाता है जैसे ल्यूकेमिया (leukemia), एनीमिया (anemia), बैक्टीरियल (bacterial), फंगल (fungal) संक्रमण (infections) और प्लेटलेट (platelet) की कमी का परिक्षण करते हैं | डिफरेंशियल सफ़ेद रक्त कोशिका (differential white blood cells) एलर्जी (allergy) और संक्रमण को भी मापता है| अगर आपको डॉक्टर ने यह टेस्ट कराने के लिए कहा है तो आप यह टेस्ट रेडक्लिफ लैब्स (Redcliffe Labs) की वेबसाइट से बुक करा सकते है| सीबीसी टेस्ट पैकेज मे २६(26) टेस्ट्स (tests) है और यह सब आपको केवल रूपीस ( Rs.) २९९ (299) मे आपको उपलब्थ होगा| आप एक ही मिनट मे यह टेस्ट आसानी से बुक कर सकते हैं|

सीबीसी टेस्ट क्यों किया जाता है ?

यह एक सामान्य जांच है जो की अनेक प्रकार की बीमारियों के परीक्षण के लिए किया जाता है| यह टेस्ट डॉक्टर आपको नीचे दिए गए लक्षण मे कराने के लिए कहते हैं

  • थकावट
  • कमज़ोरी होना
  • वज़न काम होना
  • भूख का ना लगना
  • एनीमिया (anemia) जांचने के लिए
  • लगातार खून का बहना
  • ल्युकेमिआ का पता लगाने के लिए
  • अगर आपको कोई बिमारी है तो उसके सही उपचार के लिए
  • शरीर मे दवाइयों , कीमोथेरेपी (chemotherapy) और रेडिएशन (radiation) थेरेपी (therapy) के रिएक्शन (reaction) जांचने के लिए

सीबीसी टेस्ट किन बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है: 

  • ह्रदय (heart) रोग मे 
  • शरीर मे आयरन (iron) और पोषक तत्व की कमी को जांचे के लिए
  • बोन मेरो (bone marrow) की बीमारियों को जांचने के लिए
  • कैंसर (cancer) जैसे बीमारी का विश्लेषण करने ले लिए
  • एंटीबाडी (antibody) से बीमारियों को जांचने के लिए
  • दवाइयों से उत्पन साइड इफेक्ट्स (side effects) को मापने के लिए
  • सूजन (inflammation) और संक्रमण (infections)

सीबीसी टेस्ट मे नीचे दिए गए सेल्स (cells) की जांच की जाती है 

हमारे शरीर मे खून के सेल्स की जांच की जाती है जैसे की:

  • सफ़ेद रक्त कोशिका (white blood cells)- यह शरीर मे संक्रमण से लड़ती है । इसका सामान्य स्तर 4500 से 11000 सेल्स/mcL होना चाहिए|
  • लाल रक्त कोशिका (red blood cells)- यह ऑक्सीजन (oxygen) ले जाती है और पुरषो मे इसकी मात्रा 4.7 to 6.1 सेल्स/mcL और 4.2 to 5.4 सेल्स/mcL महिलाओ मे होनी चाहिए|
  • प्लेटलेट्स (platelets)- इसकी सामान्य मात्रा 140,000 से 450,000 के बीचे मे होनी चाहिए।|
  • हेमोटोक्रिट (haematocrit) - प्लाज्मा (plasma) में लाल सेल्स का अनुपात (ratio) है। इसकी मात्रा 41% से 50% पुरषो मे और महिलाओ में 36% से 44% होनी चाहिए।
  • हीमोग्लोबिन (haemoglobin)- यह एक प्रोटीन (protein) है, इसकी सामान्य मात्रा 14 से 17 gm/dL पुरुषो में और 12 से 15 gm/dL महिला में होना चाहिए।

सीबीसी टेस्ट के फायदे:

सीबीसी टेस्ट कराने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे:

  • आप जान सकते है की आपको खून की कमी या एनीमिया तो नहीं है, यह टेस्ट लाल रक्त कोशिका को नापते है|
  • सफ़ेद रक्त कोशिका आपके शरीर मे संक्रमण को जांचती है ,यह कोशिकाएं कई तरीके की होती हैं: एरीथ्रॉयट्स (erythrocytes), लिम्फोसाइट (lymphocytes), मोनॉयटे (monocyte) और न्युट्रोफिल (neutrophil)|
  • यह टेस्ट प्लेटलेट्स (platelets)और उसे जुडी हुई बीमारियों के बारे मे बताता है, इसकी ज़्यादा मात्रा से खून मे क्लॉट (clot) बन सकता है और कम मात्रा से चोट लगने पर खून के बंद होने मे दिक्कत आती है| इस टेस्ट के द्वारा वो आपको सही उपचार और रहने के तरीके मे सुधार के बारे मे बताते है|
  • यह टेस्ट उपचार का स्टेटस (status) के बारे मे भी डॉक्टर को बताता है| 
  • यह टेस्ट बीमारी की प्रगति के बारे मे भी बताता है|

सीबीसी टेस्ट खून की जांच के लिए किया जाता है |यह टेस्ट खून मे संक्रमण, बीमारियां, विटामिन (vitamin) और मिनरल (mineral) की कमी के बारे मे बताता है जिसे डॉक्टर आपको सही समय पर उपचार दे सके| आप यह टेस्ट रेडक्लिफ लैब्स से बुक करा सकते हैं | फेलबोटॉमिस्ट (phlebotomist) आपके घर से सैंपल कलेक्ट करते हैं और सही रिपोर्ट्स आपके ईमेल (email) id पर आ जाती हैं | स्वस्थ्य रहने के लिए आप आज ही सीबीसी टेस्ट बुक कराएं| यह टेस्ट आपको बहुत कम दामों मे उपलब्थ है|

Leave a comment

3 Comments

  • Ramraj

    Sep 22, 2024 at 9:59 AM.

    C b c ब्लड टेस्ट करानी है

    • Myhealth Team

      Sep 23, 2024 at 8:03 AM.

      Hi, To book a CBC test with us you can call us at 8988988787. Thankyou

  • अमोल वानखडे

    Aug 31, 2024 at 5:56 AM.

    Very helping information thank you.

    • MyHealth Team

      Sep 7, 2024 at 6:43 PM.

      We are glad you found the information helpful. If you have any more questions, feel free to ask!

  • Amrit Raj

    May 5, 2024 at 6:01 AM.

    CBC test karana hai

    • Myhealth Team

      May 5, 2024 at 2:49 PM.

      Please call on our toll-free number 8988988787.

Consult Now

Share MyHealth Blog