CEA Test in Hindi – कैंसर की स्क्रीनिंग में एक प्रमुख रोल
Medically Reviewed By
Dr. Ragiinii Sharma
Written By Komal Daryani
on Feb 3, 2024
Last Edit Made By Komal Daryani
on Jan 6, 2025
जब भी किसी समस्या का लक्षण दिखाई देता है, तब डॉक्टर हेल्थ चेक अप करने की सलाह देते हैं। इन हेल्थ चेक अप में कई टेस्ट भी शामिल होते हैं। वहीं, कुछ गंभीर लक्षण दिखाई देने पर कुछ खास टेस्ट को कराने के लिए कह सकते हैं, जिनमें से एक कार्सिनोएम्ब्रायोनिक एंटीजन (सीईए) टेस्ट भी है। सीईए टेस्ट क्या है और इसे कब और क्यों कराने के लिए कहते हैं, इसकी जानकारी यहाँ विस्तार से दे रहे हैं। साथ ही हम सीईए टेस्ट करने से पहले क्या करें और टेस्ट के दौरान क्या होता है, इस पर भी प्रकाश डालेंगे।
सीईए टेस्ट क्या है?
कार्सिनोएम्ब्रायोनिक एंटीजन (सीईए) टेस्ट एक तरह का ब्लड टेस्ट है जो रक्त में सीईए प्रोटीन की मात्रा को बताता है। अगर सीईए प्रोटीन की मात्रा बढ़ा हुआ है, तो इसका मतलब .यह बड़ी आंत और मलाशय के कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सभी हाई सीईए प्रोटीन वालों को कैंसर हो। अगर आपका लेवल बढ़ा हुआ है, तो तुरंत उसे कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके को अपनाएं।
सीईए टेस्ट कब किया जाता है?
सीईए टेस्ट को तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति में कैंसर का गंभीर लक्षण नजर आता है। इसके अलावा, अगर आपको मूत्राशय, स्तन, कोलन, रेक्टल, लिंग, डिम्बग्रंथि, अग्नाशय, पेट, थाइरोइड आदि जैसे कैंसर है, तब भी डॉक्टर आपको सीईए टेस्ट कराने के लिए कह सकते हैं। अगर आपको कैंसर नहीं था और टेस्ट के बाद पता चलता है कि आपको कैंसर है, तो डॉक्टर तुरंत इलाज के लिए प्रभावी तरीके को अपना सकता है।
अगर इलाज के बाद भी सीईए प्रोटीन का लेवल कम नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब कैंसर ठीक नहीं हुआ है और यह शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है। सीईए प्रोटीन लेवल के अनुसार डॉक्टर कैंसर के स्टेज निर्धारित कर सकता है। साथ ही कैंसर कितनी दूर तक फैल चुका है, इसकी जांच करने के लिए फिर से सीईए कराने की सलाह दे सकते हैं।
सीईए टेस्ट कराने से पहले की तैयारी
सीईए टेस्ट कराने से पहले डॉक्टर आपको कुछ करने के लिए कह सकते हैं, जिससे कि टेस्ट का रिजल्ट किसी तरह प्रभावित न हो। सीईए टेस्ट कराने से पहले की तैयारी कुछ इस तरह से हैं।
- टेस्ट कराने के लिए 8 से 10 घंटे की फास्टिंग की सलाह दे सकते हैं।
- टेस्ट से 1-2 घंटे पहले एक्सरसाइज करने से मना कर सकते हैं।
- टेस्ट से पहले नशीले पदार्थों को लेने से मना करते हैं।
- अगर आप किसी तरह की दवाई या सप्लीमेंट ले रहे हैं, तो टेस्ट से पहले उन दवाइयों को न लें और इस बारे में एक बार डॉक्टर से भी सलाह लें।
सीईए टेस्ट कैसे किया जाता है?
सीईए टेस्ट में डॉक्टर आपका हाथ के नस से ब्लड सैंपल लेता है। डॉक्टर नस से खून निकालने के लिए आपकी बांह की नस में एक सुई लगाएंगे। सुई अंदर जाने पर आपको हल्की सी चुभन और दर्द महसूस हो सकती है। ब्लड सैंपल लेने के बाद ब्लड का लैब में परीक्षण किया जाता है। फिर कुछ घंटे के बाद आपको रिजल्ट पता चल जाता है।
सीईए टेस्ट से होने वाली जटिलताएं
सीईए टेस्ट से होने वाली जटिलताएं मुख्य रूप से सुई लगाने वाली जगह पर दिखाई दे सकता है। ये जटिलताएं कुछ इस तरह के हो सकते हैं:
- टेस्ट के बाद खून बहना
- सुई वाली जगह पर इंफेक्शन होना
- सुई वाली जगह पर घाव होना
- चक्कर आना
- सुई वाली जगह पर दर्द होना
सीईए टेस्ट का सामान्य लेवल कितना होता है
सीईए का सामान्य लेवल 3 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर से कम या उसके बराबर होता है। अधिकांश स्वस्थ लोगों में सीईए का लेवल इससे भी कम होता है। कैंसर को सफलतापूर्वक हटा दिए जाने के बाद सीईए का लेवल आमतौर पर एक से चार महीने के बीच सामान्य हो जाता है।
सीईए लेवल के असामान्य होने का कारण
सीईए का लेवल हाई तब होता है जब सीईए 3 एनजी/एमएल से अधिक होता है। इन स्तरों को असामान्य माना जाता है। कई प्रकार के कैंसर वाले लोगों में इसका स्तर 3 एनजी/एमएल से अधिक हो सकता है। यदि आपका सीईए हाई हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कैंसर है। कई अन्य कारणों से भी सीईए लेवल 3 एनजी/एमएल से अधिक हो सकता है। ये कारण कुछ इस तरह से है:
- इंफेक्शन की समस्या
- सिरोसिस
- लंबे समय तक धूम्रपान करना
- इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज
सीईए लेवल को संतुलित रखने के तरीके
अगर किसी का सीईए लेवल बढ़ रहा है, तो उसे संतुलित रखने के लिए कई तरीके को अपना सकते हैं। ये तरीके कुछ इस प्रकार से है।
- आपको प्रतिदिन लगभग 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए।
- सही समय पर हेल्दी और बैलेंस डाइट लेना।
- अपने सोने और उठने के लिए एक फिक्स समय सेट करना।
- रोजाना कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक एक्सरसाइज करना।
- रोजाना कम से कम 15 मिनट से 30 मिनट तक ध्यान लगाना।
- तले भुने और जंक फूड खाने से बचें।
अगर किसी का सीईए लेवल बढ़ा हुआ है, तो वे ज्यादा न घबराएं। आप सही तरीके को अपनाकर अपने सीईए लेवल को संतुलन में ला सकते हैं। इससे सीईए लेवल बढ़ने से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। सीईए लेवल और सीईए टेस्ट के बारे में आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे ही हेल्थ से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए Redcliffe की वेबसाइट पर पब्लिश आर्टिकल को पढ़ते रहें।
Leave a comment
2 Comments
My se cea repot
Aug 10, 2024 at 2:43 PM.
Aaj Maine se cea blood test Kiya hai report 2.13 range mai yeh normal hai ya ? Pls suggest
MyHealth Team
Aug 17, 2024 at 12:03 PM.
A serum CEA (Carcinoembryonic Antigen) level of 2.13 ng/mL is generally within the normal range. Normal levels can vary depending on the lab and specific reference ranges, but typically, levels below 5 ng/mL are considered normal. If you have concerns or symptoms, consult your healthcare provider for a detailed evaluation and interpretation.
Akash Bhauraoji Vaidya
Jun 24, 2024 at 5:09 AM.
Sir mera cancer and tumor marker CEA 8.67 hai to kya ho sakta ye
MyHealth Team
Jun 25, 2024 at 7:08 PM.
A CEA (Carcinoembryonic Antigen) level of 8.67 ng/mL is elevated and typically indicates the need for further evaluation, especially for cancers such as colorectal cancer. However, elevated CEA levels can also be associated with non-cancerous conditions like infections or inflammation. It's essential to consult with an oncologist or doctor to determine the underlying cause.