आपको भी हो सकता है H1N1 स्वाइन फ्लू ! ये 7 लक्षण मिस मत करें!
तेज बुखार
अचानक तेज बुखार आना, जो कई दिनों तक बना रह सकता है।
खांसी
सूखी या बलगम वाली खांसी, जो धीरे-धीरे बढ़ सकती है।
थकान और कमजोरी
शरीर में अत्यधिक थकावट और सुस्ती महसूस होना।
सांस लेने में दिक्कत
गंभीर मामलों में सांस फूलना या भारीपन लगना।
आंखों में जलन
आंखें लाल, सूखी या भारी महसूस होना।
ठंड लगना और पसीना आना
बुखार के साथ ठंड महसूस होना और पसीना आना।
नींद में परेशानी
अधिक कमजोरी के कारण गहरी नींद न आना।
Book Test