VDRL परिक्षण या Venereal disease research laboratory test, एक ऐसा परिक्षण है जिससे आपके अंदर Sexually transmitted disease सिफ़िलिस (Syphilis) है या नहीं इसका पता लगाया जाता है | VDRL परिक्षण अन्य परिक्षण की तरह नहीं है, यह इंसानी शरीर में Syphilis के संभावित लक्षणों का पता लगाता है ताकि समय पर इसका इलाज हो सके | Syphilis एक बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुँह या genital area के जरिये शरीर के अंदर घुसता है | शरीर में घुसने के बाद शरुवात में एक पेनलेस सोर (painless sore) होता है जो आगे चल कर रैशेस (rashes) में बदल जाता है | VDRL परिक्षण आप ज़रूर करवाएं अगर आपके शरीर में भी पेनलेस सोर है या फिर लिम्फ़ नोड्स (lymph nodes) में सूजन है | 

यह परीक्षण काफी सिंपल है, इसमें आपके खून का एक सैंपल लिया जाता है और उसको फिर लेबोरेटरी में भेज दिया जाता है जो आपके खून में एंटीबॉडीज को चेक करते हैं |

VDRL Test

Offer Price:

₹229₹999
Book Health Test
  • Total no.of Tests - 1
  • Quick Turn Around Time
  • Reporting as per NABL ISO guidelines

Syphilis क्या है?

Syphilis एक दुर्लभ बीमारी है जो बैक्टीरिया ट्रीपोनेमा पैलेडियम (Treponema pallidum) से होती है और जेनिटल (genital), रेक्टम (rectum), और  मुँह (mouth area) से फैलती है | शुरुआती स्टेज में उन जगहों पर एक पेनलेस सोर बनता है जो आगे चलकर रैशेज में तब्दील हो जाता है | सेकंड स्टेज से आखिरी स्टेज तक लगभग कोई भी लक्षण नजर नहीं आता है | फाइनल स्टेज, जोकि कई सालों बाद आता है उसमें ये बीमारी दिमाग, दिल और हमारे नर्वस सिस्टम (nervous system) को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती है | यह बीमारी एंटीबायोटिक्स, जैसे पेनिसिलिन (penicillin) से सही हो सकती है, बशर्ते आपको समय-समय पर इसकी पूरी खुराक लेनी पड़ेगी | 

Syphilis के लक्षण- 

  • Painless sore 
  • Rashes 
  • Lymph Nodes में सूजन

कुछ अन्य लक्षण जो मरीज में नजर आ सकते हैं वह हैं ulcer,  कम दिखाई देना या अंधापन, sore throat,  सिर दर्द,  वजन का घटना, अत्यधिक थकावट इत्यादि |

VDRL परीक्षण क्यों किया जाता है और इसकी प्रक्रिया क्या है?

जब किसी इंसान को लग रहा हो कि उसके अंदर Syphilis के लक्षण हैं,  तो उसे VDRL परीक्षण, रूटीन टेस्ट या फुल बॉडी चेकअप कराना चाहिए | इन सबके अलावा,  अगर आप एक गर्भवती महिला हैं तो भी डॉक्टर आपको STD चेक करवाने की सलाह दे सकते हैं |

इस टेस्ट में आमतौर पर आपके ब्लड सैंपल को लेकर उसको लेबोरेटरी में भेजा जाता है ताकि उनमें एंटीबॉडीज को चेक किया जा सके | इस परीक्षण में आपको रात भर बिना कुछ खाए रहने की जरूरत नहीं है या फिर आपको अपनी दवाइयां छोड़ने की भी जरूरत नहीं है | अगर आप कोई दवाई ले रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर को जरूर बता सकते हैं या फिर आपका डॉक्टर आपके हेल्थ रिकॉर्ड को देखकर आपको उसी के हिसाब से सलाह दे सकता है | आपका डॉक्टर आपको spinal fluid test के लिए भी भेज सकता है अगर आप बीमारी के आखिरी स्टेज पर हैं | 

Syphilis की जांच करने के लिए 3 तरीके अपनाए जाते हैं- rapid plasma reagin (RPR), VDRL परीक्षण, और fluorescent treponemal antibody absorption (FTA-ABS). Rapid plasma reagin (RPR) और VDRL screening टेस्ट हैं जो जल्दी रिजल्ट देता है और सस्ता भी होता है | लेबोरेटरी में भेजे जाने के बाद उसके रिजल्ट आने में 3 से 5 दिन लगते हैं  और यह टेस्ट आपके डॉक्टर के क्लीनिक या किसी लेबोरेटरी में किया जा सकता है | 

VDRL परीक्षण  को समझें 

इस परीक्षण का परिणाम किसी भी स्वस्थ इंसान में नेगेटिव ही पाया जाएगा क्योंकि उसमें कोई भी एंटीबॉडीज नहीं मिलेंगी | लेकिन इस टेस्ट का परिणाम अगर पॉजिटिव आता है तो इसको आगे किसी specific test से कंफर्म करना पड़ता है |

टेस्ट नेगेटिव हो तो इसका यह मतलब निकल सकता है कि –

  • आपके शरीर में सिफलिस के लक्षण हैं 
  • आप मात्र 3 महीने से भी कम समय के लिए Syphilis से ग्रसित हो चुके थे
  • आप Syphilis  से रिकवर हो चुके हैं, लेकिन एंटीबॉडीज अभी तक आपके शरीर में है
  • उम्र से संबंधित परिवर्तन
  • आप मलेरिया या ट्यूबरक्लोसिस से जूझ चुके हैं

क्योंकि VDRL परीक्षण आखिरी के स्टेज में संभावित रिजल्ट देता है,  इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप आगे के चेकअप के लिए जरूर जाएं | 

Syphilis का उपचार और रोकथाम

आप Syphilis से इन्फेक्ट हो सकते हैं अगर-

  • आपने किसी पुरुष से यौन संबंध बनाए हो जो पॉजिटिव हो
  • आपने उस इंसान से यौन संबंध बनाए हो जो पॉजिटिव हो
  • आपको HIV है
  • आपके कई सारे पार्टनर्स हैं
  • आपको कोई STD है
  • आपका पार्टनर इन्फेक्टेड है

अगर आप गर्भवती हैं और आप Syphilis से ग्रस्त हैं तो यह आपके होने वाले बच्चे को भी हो सकता है | अगर आपने उपचार नहीं करवाया तो गर्भपात (miscarriage), समय से पहले बच्चे का जन्म (premature baby), जन्म के दौरान या उसके बाद बच्चे की मौत या फिर जन्म के 28 दिनों के अंदर मौत हो सकती है | Syphilis के उपचार में यह जरूरी है कि आप दवाइयों की पूरी खुराक लें और समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहें | इसका उपचार लंबे समय तक चल सकता है | इसलिए आपको जिम्मेदार होना होगा, समय का पाबंद होना होगा और अपने डॉक्टर की सलाह माननी होगी |

Syphilis के उपचार में एंटीबायोटिक का उपयोग किया जाता है जो बीमारी के स्टेज और उसके लक्षण पर डिपेंड करता है | आपका डॉक्टर आपको एक तय समय भी दे सकता है और उस समय तक आपको दवाइयां लेनी होगी | आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक पेनिसिलिन है जो बैक्टीरिया के विकास को रोकती है | अगर आपको Syphilis आपके पार्टनर से मिला है तो आपके पार्टनर का इलाज भी बेहद जरूरी है | एक बात का ध्यान आप जरूर रखें कि आप Syphilis से दोबारा भी ग्रसित हो सकते हैं | अगर एक बार आप इस बीमारी से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं, तो भी आपको सतर्क रहना होगा |

वीडीआरएल टेस्ट की कीमत कितनी होती है |

VDRL (Venereal Disease Research Laboratory) टेस्ट की कीमत भिन्न-भिन्न प्रयोगशालाओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर निर्भर करती है। रेडक्लिफ लैब्स के साथ आप VDRL टेस्ट बुक कर सकते हैं मात्र 229 रुपये में।

Syphilis एक ऐसी बीमारी है जो यौन संबंध से फैलती है तो इसलिए बचाव बेहद जरूरी है |  इसके लिए-

  •  कंडोम का सही से इस्तेमाल करें
  • एक से ज़्यादा या मल्टीप्ल यौन संबंधित पाटनर ना रखें
  •  समय-समय पर सिफलिस के लिए चेकअप करवाते रहें  

Why Choose Redcliffe Labs?

Redcliffe Labs is India’s fastest growing diagnostics service provider having its home sample collection service in more than 220+ cities with 80+ labs across India.

NABL accredited labs

Most affordable Prices

Free Home Sample Pickup

Painless Sample Collection

Get Reports In 24 hours

Free Consultation

आप Syphilis से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकते हैं अगर समय पर इसका पता लगाया जा सके |  इसके लिए यह जरूरी है कि आप समय पर इसकी जांच करवाएं | शुरुआती स्टेज में यह एक painless sore के रूप में  होता है और बाद में यह rashes में तब्दील हो जाता है | नियमित जांच और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें | जिन लोगों के कई सारे यौन संबंधित पार्टनर हैं, जो पुरुष दूसरे पुरुषों से यौन संबंध बनाते हैं, जिन्हें एसटीडी है, इन्हें syphilis होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है इसलिए कंडोम का सही से इस्तेमाल करें, अच्छा भोजन करें, नियमित जांच कराएं और जितना हो सके स्वस्थ रहने की कोशिश करें | सिफलिस के उपचार में यह जरूरी है कि आप दवाइयों की पूरी खुराक लें जितना डॉक्टर ने आपको सलाह दिया है | और याद रहे, स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें |

अक्सर पूछेजाने वाले सवाल (FAQs)

1. वीडीआरएल टेस्ट क्या होता है?

वीडीआरएल (VDRL) टेस्ट एक प्रकार का रक्त परीक्षण होता है जिसका उपयोग सिफिलिस जैसी वेनीरियल रोगों के निदान में किया जाता है। इस टेस्ट में, रक्त के एक नमूने को परीक्षित किया जाता है जिसमें सिफिलिस के खिलाफ शरीर की प्रतिक्रिया की जांच की जाती है।

2. VDRL टेस्ट का उद्देश्य क्या है?

VDRL टेस्ट का मुख्य उद्देश्य सिफिलिस के खतरे को मूल्यांकन करना है। यह टेस्ट सिफिलिस के इंफेक्शन की जांच करने में मदद करता है और इस बीमारी के लिए चिकित्सा निर्देश करने में मदद कर सकता है।

3. VDRL टेस्ट कैसे किया जाता है?

VDRL टेस्ट में, रक्त से एक नमूना लिया जाता है। यह नमूना एक लेबोरेटरी में ले जाया जाता है और वहां इसे विशेष रसायनिक तत्व के साथ मिश्रित किया जाता है। यदि रक्त में सिफिलिस के खिलाफ प्रतिक्रिया होती है, तो रसायनिक तत्व की परिवर्तन घटित होता है और परिणाम पॉजिटिव होता है। यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो परिणाम नेगेटिव होता है।

4. यदि रक्त में सिफिलिस की प्रतिक्रिया होती है, तो क्या होता है?

यदि रक्त नमूने में सिफिलिस की प्रतिक्रिया पाई जाती है, तो VDRL टेस्ट पॉजिटिव रिजल्ट देता है। इसका मतलब होता है कि व्यक्ति सिफिलिस से संक्रमित हो सकता है और उसे इस बीमारी के लिए चिकित्सा की जरूरत हो सकती है।

5. VDRL टेस्ट के लिए तैयारी की जरूरत क्या होती है?

VDRL टेस्ट के लिए विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है। आपको अपने चिकित्सक के निर्देशों का पालन करना चाहिए, जैसे कि खानपान या दवाओं के संबंध में कोई प्रतिबंध या निर्देश। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त प्रश्न हों तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।

Share

For the past six years, Komal Daryani has been writing healthcare-related articles for multiple websites with the sole purpose of answering the queries of the readers precisely. She possesses a vast knowledge of the need for preventive health checkups and different measures to adopt in your routine for maintaining a healthy lifestyle. Her passion lies in reading the latest research, studies, and revelations in science and technology. Not only does she enhance her knowledge base regularly, but she keeps sharing the same with her readers to keep them close to clinical and medical realities.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 replies on “VDRL Test in Hindi – क्या है, इसकी कीमत कितनी होती है और क्यों किया जाता है”

  • Avatar
    Chaudhari Nikhil
    September 17, 2023 at 12:53 am

    Vdrl positive ho to konsi medicine ya injection le

    • Avatar
      September 19, 2023 at 6:21 pm

      If you have a positive VDRL test for syphilis, consult a healthcare provider for the appropriate antibiotic treatment.

  • Avatar
    Mohammad mahfooz khan
    September 17, 2023 at 4:32 am

    Mam mujhe vdrl and tpha positive hai to mujhe kya karna chahiye is bimari ko thik karne ke liye

    • Avatar
      September 18, 2023 at 6:26 pm

      VDRL aur TPHA test ke positive aane par, aapko syphilis infection hua hai. Aapko turant doctor se sampark karna chahiye. Doctor antibiotics jaise penicillin ke dwara upchar denge. Aapke partner ko bhi jaanch karana aur surakshit sex ka palan karna mahatvapurn hai.

Free Call back from our health advisor instantly